उत्तराखण्डनैनीताल
प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी में किया खाद्य गोदाम का निरीक्षण
व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023, हल्द्वानी/नैनीताल। जनपद भ्रमण पर आई प्रभारी मंत्री ने किया खाद्य गोदाम का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में आज प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य गोदाम का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी जरूर व्यवस्थाओं को जल्द बेहतर करने के निर्देश दिए।कहा कि सरकार खाद्य योजना के तहत जरूरतमंदों को खाद्यान उपलब्ध कराती है ऐसे में गोदामों में सभी चीजें ठीक होनी चाहिए ताकि अनाज को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
220 total views, 1 views today