माइक्रोसॉफ्ट उपलब्ध कराने जा रहा है अब तक का सर्वाधिक पावरफुल नया सरफेस लैपटॉप स्टूाडियो, जानिए फीचर्स एवं कीमत
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 फ़रवरी 2022, बुधवार, देहरादून। माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक का सर्वाधिक पावरफुल नया सरफेस लैपटॉप स्टूडियो आगामी 8 मार्च से कमर्शियल अधिकृत रीसैलर्स और चुनींदा रिटेल तथा ऑनलाइन पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध कराने की घोषणा की है। अधिकृत रिटेल और ऑनलाइन पार्टनर्स के जरिए आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इस डिवाइस को पिछले साल सितंबर में अमेरिका में लॉन्च किया गया था।
डेवलपर्स, क्रिएटिव प्रो., डिजाइनर्स, गेमर्स के लिए तैयार यह डिवाइस यूज़र्स के लिए डेस्कातटॉप की ताकत और लैपटॉप की पोर्टेबिलिटी के साथ-साथ क्रिएटिव स्टूडियो का संगम कराता है। स्पेक्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 14.4-इंच का पिक्सेलसेंस टचस्क्रीन डिस्प्ले, 2400×1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 10-पॉइंट मल्टी-टच सपोर्ट है। यह क्वाड-कोर 11th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है जो 32GB तक LPDDR4x रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ आता है। जबकि इंटेल कोर i5 चिपसेट वाले मॉडल में इंटेल आइरिस Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स हैं, इंटेल कोर i7 चिपसेट वाले एक Nvidia GeForce RTX 3050 Ti डेडिकेटेड GPU के साथ आते हैं। यह माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 11 ओएस पर चलता है। ऑडियो के लिए, माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप स्टूडियो क्वाड ऑम्निसोनिक स्पीकर्स, डुअल फार-फील्ड स्टूडियो मिक्स और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। कैमरे के लिए, इसमें 1080 पिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाले मॉडल 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं और एक बंडल 65W सरफेस पावर सप्लाई एडेप्टर के साथ आते हैं। दूसरी ओर, इंटेल कोर i7 चिपसेट वाले मॉडल 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं और 102W सरफेस पावर सप्लाई एडॉप्टर के साथ आते हैं।
कीमत : 11th जनरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज स्पेस वाले वेरिएंट की कीमत इंटरप्राइजेज के लिए 1,56,999 रुपये और ग्राहकों के लिए 1,65,999 रुपये है, जबकि 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 चिपसेट, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज स्पेस की कीमत इंटरप्राइजेज के लिए 2,01,399 रुपये और ग्राहकों के लिए 2,15,999 रुपये है।
”हम भारत में नया सरफेस लैपटॉप स्टूुडियो पेश करते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं। यह कई वर्षों की इनोवेशन और सरफेस की हेरिटेज को एक दमदार डिवाइस में पेश करने का परिणाम है। विंडोज़ 11 की बेहतरीन खूबियों को उभरने के मकसद से तैयार नया सरफेस लैपटॉप स्टूषडियो आपको फ्लो में बने रहने, प्रेरित होने और आप जो करना पसंद करते हैं उसे करने में मदद देने के लिए अविश्वसनीय रूप से ताकतवर तथा असीमित फ्लैक्सिबल फॉर्म फैक्टतर से सुसज्जित है।” : भास्कार बसु, डिवाइसेज़ (सरफेस), माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कंट्री हैड
ऑफर : जो ग्राहक 15 फरवरी से 7 मार्च के बीच प्री-ऑर्डर पीरियड के दौरान नए लैपटॉप की बुकिंग करेंगे, उन्हें 11,399 रुपये का स्लिम पेन 2 स्टायलस मुफ्त मिलेगा।
101 total views, 2 views today