मेटा ने नए टेक्स्ट बेस्ड कनवर्सेशन ऐप थ्रेड्स को किया लॉन्च, 100 से ज्यादा देशों में होगा इस्तेमाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 07 जुलाई 2023, शुक्रवार, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने नए टेक्स्ट बेस्ड कनवर्सेशन ऐप थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया है। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से इंस्टाग्राम के इस नए ऐप को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इंस्टाग्राम का थ्रेड्स ऐप पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के रूप में लॉन्च किया गया है। ट्विटर के राइवल ऐप को लॉन्च करने के साथ ही मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम का बेहतर इस्तेमाल करने के साथ इस तरह के ऐप को टेक्स्ट, विचारों को शेयर करने का नया एक्सपीरियंस माना जा सकता है। यूजर्स के माइंड में क्या चल रहा है, वह इसे एक प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरों के साथ शेयर कर सके। इसके लिए यूजर्स को एक फ्रेंडली कम्युनिटी की जरूरत थी। थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया गया है, इस ऐप का इस्तेमाल आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स कर सकेंगे।
थ्रेड्स का इस्तेमाल 100 से ज्यादा देशों में किया जा सकेगा। भारतीय यूजर्स भी इंस्टाग्राम के इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। बता दें, मेटा के इस ऐप को लॉन्च करने की हिंट इस साल मार्च में भी मिलना शुरू हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में मेटा के इस नए टेक्स्ट बेस्ड ऐप को P92 कोडनेम से स्पॉट किया गया था। ट्विटर के राइवल ऐप को इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया है। ऐसे में इंस्टाग्राम के इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरूरी शर्त होगी। यूजर अपने इंस्टाग्राम नेम का इस्तेमाल थ्रेड्स ऐप पर किया जा सकेगा।
193 total views, 1 views today