मुख्यमंत्री के आई.टी. सलाहकार ने सूचना विभाग के आधुनिकरण हेतु एन.आई.सी. एवं सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका। बृहस्पतिवार, ६ फ़रवरी २०२० (सूचना)। मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के नव नियुक्त आई.टी. सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त ने सूचना भवन निदेशालय में सूचना विभाग के आधुनिकरण हेतु एन.आई.सी. (नेशनल इंफार्मेटिक्स सेन्टर) के अधिकारियों एवं सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की।
[box type=”shadow” ]
सूचना विभाग के अपर निदेशक डॉ० अनिल चन्दोला ने नव नियुक्त आई.टी. सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त का स्वागत करते हुए कहा कि आई.टी. के क्षेत्र में उनके अभिनव प्रयोग प्रदेश में मिशाल है।[/box]
मा० मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए लांच करे गए लोकप्रिय प्रोजेक्ट ‘1905‘‘ हेल्पलाइन जैसे जनहितकारी आई.टी. (IT) प्रोजेक्ट देश मे दूसरे प्रदेशों के लिए प्रेरणा (Inspiration) के स्रोत बन गये हैं।
श्री रवीन्द्र ने कहा मा० मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश डिजिटल इंडिया और ई- गवर्नेन्स को प्रदेश में लागू करने में भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है।
[box type=”shadow” ]“सूचना विभाग का मुख्य कार्य राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के साथ ही मा० मुख्यमंत्री, मा० कैबिनेट मंत्रीगण, मुख्य सचिव की प्रेस कवरेज आदि को मीडिया तथा जनता तक पहुँचाना है। राज्य सरकार का अति महत्वपूर्ण विभाग होने के नाते विभाग को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और साफ्टवेयर से अपग्रेड करने की बेहद सख्त आवश्यकता है। वर्तमान समय में विभाग को आधुनिक होने की आवश्यकता है। विभाग को डिजीटिलाइज करना होगा।”………..आई.टी. सलाहकार, श्री रवींद्र दत्त[/box]
88 total views, 1 views today