जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित की गई वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों के सम्बन्ध में बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 अप्रैल 2023, गुरुवार, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यूजर एजेंसी के अधिकारी वन विभाग से समन्वय कर वनभूमि हस्तांतरण से सम्बन्धित प्रकरणों को निस्तारित करें।
जिलाधिकारी ने योजनाओं की प्रथम एवं द्वितीय चरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट जानकारी न दे पाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरणों को आपसी समन्वय से शीघ्र निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में वन भूमि हस्तारंतण के कुल प्रकरणों की प्रथम एवं द्वितीय चरण एवं उनकी निस्तारण की स्थिति तथा किस स्तर पर प्रकरण लम्बित है, की वास्तविक स्थिति की जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करें, ताकि प्रकरणों को ससमय निस्तारित किया जा सके। साथ ही निर्देशित किया कि जो योजनायें 05 वर्ष या उससे अधिक समय से लम्बित दिख रहीं हैं उनकी उपयोगिता तथा वास्तविक स्थिति के सम्बन्ध में स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिन योजनाओं पर कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप भी लम्बित दिख रही हैं को अद्यतन कर लिया जाए।
बैठक प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितिशमणी त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ० एस.के. बरनवाल, प्रभागीय वनाधिकारी चकराता कल्याणी, मसूरी आशुतोश सिंह, लोनिवि, पीएमजीएसआई सहित सम्बन्धित विभगों के अधिकारी उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today