मिलिए पर्दे की ग्लैमरस इच्छाधारी नागिनों से
बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियलों में नागिन का किरदार निभाने वाली कुछ ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी को दीवाना बना दिया।
नई दिल्ली, दुनिया भर मे आज यानी 16 जुलाई को वर्ल्ड स्नेक डे मनाया जाता है। बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियलों में नाग-नागिन पर अब तक कई फिल्में और सीरियल्स बन चुके हैं, ऐसे में हम आपको नागिन का किरदार निभाने वाली कुछ ऐसी एक्ट्रेस से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी को दीवाना बना दिया।
1976 नागिन- 1976 में आई फिल्म नागिन में सबसे पहले रीना रॉय को नागिन बने देखा गया था। जो अपने नाग जितेंद्र की मौत का बदला लेती हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रीना रॉय को काफी खूबसूरत दिखाया गया।
1986 नगीना-ऋषि कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘नगीना’ एक बड़ी हिट रही थी। अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए श्रीदेवी ऋषि कपूर से शादी कर लेती हैं, जिसके बाद नाग को वश में करने वाले अमरीश पुरी उनकी सच्चाई सबके सामने लाते हैं। इस फिल्म का एक गाना ‘मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा…. ’ काफी हिट हुआ था जो नागिन डांस का एंथम बना।
हिस्स 2010- इस फिल्म मे मल्लिका शेरावत ने नागिन का किरदार निभाया। नागमणि हासिल करने की फिराक मे अमेरिकी शख्स द्वारा नागिन को फंसाने के लिए उसके साथी को बंदी बना लिया जाता है, जिसे बचाने के लिए मल्लिका आधी इंसान और आधी नागिन बनकर जद्दोजहद करती हैं।
नागिन सीरियल (एकता कपूर)- कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 2015 में शुरू किया गया था। नागिन के पहले सीज़न में मौनी रॉय को बेहद खूबसूरत इच्छाधारी नागिन बनते देखा गया था। जिसके बाद नागिन के दूसरे और तीसरे सीज़न में भी कई एक्ट्रेस ने नागिन की भूमिका निभाई थीं, जिनमें सुरभि ज्योति, अनीता हंसनंदानी और अदा खान शामिल हैं।
63 total views, 1 views today