मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन द्वारा ठाकुरपुर स्थित मलिन बस्ती में निवास कर रहे स्थानीय लोगों को वितरित किए गए मेडिकल किट
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 मार्च 2022, रविवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन द्वारा ठाकुरपुर स्थित मलिन बस्ती में निवास कर रहे स्थानीय लोगों को एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी एवं क्रिप्टो इंडिया रिलीज के माध्यम से अतुल जैन जी के सहयोग से मेडिकल किट वितरित किए गए।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि संगठन द्वारा जैसा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति उपचार के अभाव में न रहे, इसी अभियान के अंतर्गत खाँसी, जुखाम, बुखार, दस्त एवं मल्टीविटामिन साबुन, सैनिटाइजर आदि एकत्र कर वितरित किए जा रहे हैं ताकि सामान्य रोग होने पर वह अपना उपचार सुचारू रूप से कर सकें।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त द दून स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक चंदन सिंह घुघतियाल ने अपने विचार रखे और कहा कि संस्था लगातार सेवा कार्य करती रहती है जिसका सभी वर्ग के जरूरतमंद नागरिकों को लाभ मिलता रहता है और संस्था द्वारा हर तरह की सहायता निरंतर प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि हमारा संगठन सदैव जरूरतमंद लोगों की सहायता करता है और करता रहेगा
इस अवसर पर द दून स्कूल की शिक्षिकायें डॉक्टर शिवांगी सक्सेना डॉक्टर मुग्धा पांडे, डॉक्टर नगेंद्र सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे
564 total views, 1 views today