मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं नीतू बिगिनिंग फाउंडेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में बाँटी गयीं मेडिकल किट
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 अगस्त 2022, रविवार, देहरादून। आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं नीतू बिगिनिंग फाउंडेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में नंदा की चौकी झुग्गी बस्ती प्रेम नगर में मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम किया गया, जिसमें 120 लोगों को मेडिकल किट बांटी गई। इस कार्यक्रम में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के सचिन जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्रीमती मधु जैन, प्रदेश अध्यक्षा जी का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर संगठन की चेयरमैन ने कहा कि ‘देखने में आया है कि आजकल खांसी, जुखाम व बुखार बहुत ज्यादा हो रहा है, जिसे देखते हुए इस मेडिकल किट में वह सभी दवाइयाँ उपलब्ध हैं जो इस समय काम आयेंगी।’
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि ‘यह मेडिकल किट एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी एवं क्रिप्टो इंडिया रिलीज के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसे हम हर उस क्षेत्र में जाकर दे रहे हैं जहाँ इस किट की बेहद जरूरत है।
इस कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार, उत्तराखंड जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ओबीसी महासभा, नीतू रानी मौजूद रहे।
57 total views, 1 views today