अंतरराष्ट्रीय संस्था “इकली काउंसिल” ने मेयर सुनील उनियाल ‘गमा’ को बनाया एजुकेटिव कमेटी में विशेष सलाहकार
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 दिसम्बर 2020, सोमवार, देहरादून। जर्मनी स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था “इकली काउंसिल” द्वारा देहरादून नगर निगम के मेयर श्री सुनील उनियाल ‘गमा’ को अपनी एजुकेटिव कमेटी में विशेष सलाहकार बनाया गया है। उक्त संस्था द्वारा संपूर्ण देश से मात्र 3 मेयर ही चयनित किये गए हैं।
विदित रहे कि “इकली काउंसिल” देश में कूड़ा निस्तारण प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से कार्य करती है।
देहरादून नगर निगम के मेयर श्री सुनील उनियाल ‘गमा’ इस सम्मान हेतु “इकली काउंसिल” संस्था को हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया एवं कहा, “मुझे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि इस नई जिम्मेदारी मिलने से देहरादून नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर निश्चित रूप से बड़े कार्य होंगे।”
जर्मनी स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था “इकली काउंसिल” की एजुकेटिव कमेटी का विशेष सलाहकार बनाये जाने पर देहरादून नगर निगम के मेयर श्री सुनील उनियाल ‘गमा’ को आकाश ज्ञान वाटिका टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई।
157 total views, 1 views today