शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन-सैलाब, हर हर किसी की आँखें हुई नम
आकाश ज्ञान वाटिक, 28 नवम्बर 2020, शनिवार। जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्वयं को देश के लिए बलिदान करने वाले गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार स्वतंत्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास उडियारी पहुँचा। बेटे का पार्थिव शरीर देख माँ बेसुध हो गई। जांबाज बेटे की अंतिम यात्रा में आँखों में आँसू लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। वीर सपूत स्वतंत्र सिंह की अंतिम यात्रा पैतृक श्मशान घाट के लिए रवाना हो गई है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे। इससे पहले बलिदानी के पार्थिव शरीर के घर पहुँचते ही ग्रामीणों के अंदर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
विदित रहे कि गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने अपनी नापाक हरकतें दिखाते हुए पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे दिगवार और केरन सेक्टर में गोलाबारी की थी। इस दौरान 16 गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार स्वतंत्र सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान वे शहीद हो गए।
स्वतंत्र सिंह के बलिदान की खबर सेना ने उनके परिवार को दी, जिसके बाद घर में कोलाहल मच गया। शुक्रवार शाम उनका पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के मुख्यालय लैंसडौन में लाया गया, जिसके बाद आज उनके घर पहुंचा। यहां आँखों में आँसू और गुस्सा लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा।
108 total views, 1 views today