पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 90वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एवं राहुल गाँधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई व शुभकामनायें
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 सितम्बर 2022, सोमवार, नई दिल्ली। 2004-2014 तक, लगातार दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 90वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गाँधी समेत कई बड़े नेताओं ने मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।”
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर कहा, “भारत के बेहतरीन राजनेताओं में से एक डॉo मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें। भारत के विकास में उनकी विनम्रता, समर्पण और योगदान में कुछ समानतायें हैं। वह मेरे लिए और करोड़ों अन्य भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुखी के लिए प्रार्थना करता हूँ।”
105 total views, 1 views today