Manikarnika Trailer: ख़ूब लड़ी कंगना क्योंकि वो झांसी वाली रानी है
मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी को लेकर लगातार इस बात की खबरें आ रही थीं कि ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ नहीं हो पाएगी क्योंकि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है और कंगना फिर से शूट करवाना चाहती हैं l लेकिन इन सारी खबरों को अब विराम लग गया है l ये फिल्म 25 जनवरी को ही रिलीज़ होगी और आज मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया ।
फिल्म के ट्रेलर में कंगना के जबरदस्त तेवर दिख रहे हैं l उनके एक्शन स्टंट्स भी कमाल के हैं l कुछ सीन्स में आपको बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के एक्शन याद आ जाएंगे l
बाहुबली के लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है l राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष के निर्देशन ( बीच में छोड़ कर चले जाने के कारण कंगना ने पिच किया) में बनी इस मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी की कई नई तस्वीरें रिलीज़ की गई हैं जिसमें उनके किरदारों के नाम हैं और साथ ही कंगना की एक नई तस्वीर उनके दत्तक पुत्र दामोदर राव के साथ है l
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बन रही इस फिल्म में मनु यानि मणिकर्णिका के अलावा ‘मर्दानियों’ की एक फौज है जिसने समय समय पर न सिर्फ रानी का साथ दिया बल्कि अंग्रेजों से परास्त करने में अपना सबकुछ न्यौछावर तक कर दिया। इस फिल्म कंगना ने मनु से रानी लक्ष्मीबाई बनने तक का सफ़र निभाया है। फिल्म के लिए उन्होंने सारी ताकत झोंक दी। यहां तक की निर्देशक के फिल्म के बीच से चले जाने के बाद भी कंगना ने पैच वर्क सहित फिल्म के कई कई शूट्स अपने डायरेक्शन में पूरे करवाए।
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी में अतुल कुलकर्णी को तात्या टोपे का रोल दिया गया हैl
बंगाल के स्टार और मर्दानी व पीकू में काम करन चुके जिशु सेनगुप्ता इस फिल्म में गंगाधर राव के रोल में होंगे।
डैनी डेन्जोंपा को gulam गौस खान का रोल दिया गया है। सुरेश ओबराय पेशवा बाजीराव, वैभव तत्ववादी पूरण सिंह और ताहेर शब्बीर संग्राम सिंह के रोल में होंगे।
इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार झलकारी बाई का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। पवित्र रिश्ता की ये हिट टीवी स्टार फिल्म से शुरू से ही जुड़ी रही हैं। झांसी की रानी के जीवन की झांकी में झलकारी बाई का बड़ा अहम् स्थान माना जाता है।वो झांसी की रानी की महिला सेना ‘ दुर्गा दल ‘ की सेनापति थीं लेकिन उससे भी बड़ी बात ये कि झलकारी बाई का चेहरा लक्ष्मीबाई से मिलता जुलता था और इस कारण वो दुश्मनों को चकमा दे कर उन्हें परास्त कर देती थीं। बुंदेलखंड की लोककथाओं और गीतों में झलकारी बाई की ख़ूब झलक मिलती है।
इस फिल्म में मिष्टी चक्रवर्ती भी हैं जो काशीबाई बनी हैंl सुभाष घई की बॉलीवुड के लिए खोज मिष्टी ने चार साल पहले कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म कांची से अपना हिंदी फिल्मों में सफ़र शुरू किया था। बाद में वो ग्रेट ग्रैंड मस्ती और बेगम जान में भी नज़र आईं।
बांग्ला फिल्म पोरिचोय से अपना डेब्यू करने वाली मिष्टी साऊथ की चारों भाषाओँ में फिल्म कर चुकी हैं। रायपुर की उन्नति देवरा ने कंगना की फौज का हिस्सा हैं l आठ साल पहले मिस इंडिया ईस्ट का टाइटल जीता था। साल 2012 में उन्नति ने बांग्ला फिल्म तीन कन्या से अपना फिल्मी सफ़र शुरू किया और फिर पंजाबी फिल्म योद्धा में भी काम किया। वो टीवी शो डर सबको लगता है के एक एपिसोड में भी नज़र आईं। प्रिया गमरे का भी फिल्म में अहम रोल है l मराठी बैकग्राउड से ताल्लुक रखने वाली प्रिया ने ब्लैक होल और जरब जैसी फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में वो कंगना के साथ अहम् रोल में होंगी l राधा भट्ट, मणिकर्णिका की गैंग में हाल ही में एक और ‘मर्दानी’ शामिल हुई हैं l
दरअसल स्वाति सेमवाल पहले सदाशिवराव भाऊ की पत्नी पार्वती का रोल निभा रही थीं l सदशिव मराठा फौज के सेनापति रहे और ये रोल पहले सोनू सूद के नाम था l सोनू फिल्म से बाहर हुए और बाद में स्वाति भी l सोनू की जगह मोहम्मद जीशान अयूब ने ली जबकि उनकी पत्नी का रोल अब राधा निभाएंगी l उन्हें टीवी शो ज़िंदगी की महक में देखा जाता रहा है l
125 total views, 1 views today