मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की सराहनीय पहल : क्षेत्रीय जनता को वितरित किये गए 300 मेडिकल किट
[highlight]”हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाना है, चाहे वह जैसे भी पहुँचाई जाए” : श्रीमती मधु जैन[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 सितम्बर 2021, सोमवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन द्वारा संगम विहार में पार्षद रजनी देवी पति सोनू कुमार बाबू राम के आग्रह पर अतुल जैन एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को 300 मेडिकल किट वितरित किये गए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित कपूर, महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती मधु जैन, पार्षद समिधा गुरंग गरिमा गुप्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि यह मेडिकल किट आपको व आपके परिवार की सुरक्षा के लिए प्रदान की गई है। बदलते मौसम में अक्सर खाँसी जुकाम बुखार और इम्यूनिटी स्तर कम हो जाता है। इसलिए इसमें इस प्रकार की सभी दवाइयाँ सैनिटाइजर साबुन आदि रखे गए हैं। जिससे आप सभी अपने को और अपने परिवार को सुरक्षित कर सके।
इस अवसर पर भाजपा नेता अमित कपूर ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों की अत्यधिक प्रशंसा की और कहा कि आपका संगठन निरंतर कोरोना वैश्विक महामारी से लेकर अब तक लगातार जनता की सहायता कर रहा है और हर स्तर से संगठन द्वारा सहायता की जा रही है। आप दोनों और आपके संगठन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। चाहे कोई भी जरूरत रही हो राशन से लेकर मेडिकल, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि, आप लोगों के द्वारा मुहैया कराए गए हैं।
इस अवसर पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती मधु जैन ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाना है, चाहे वह जैसे भी पहुँचाई जाए।
609 total views, 1 views today