मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गाँधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में कार्यक्रम में सदस्यों को संगठन के पहचान पत्र दिए गए
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 अक्टूबर 2020, शुक्रवार। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गाँधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन ने की।
इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनायें दी और संगठन को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठन निरंतर नित्य नए कार्य करके अपने प्रयास से जरूरतमंद लोगों की सहायता करता रहता है, जिसमें संगठन के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हैं। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि सभी सदस्य अपना योगदान संगठन को बढ़ाने में निरंतर देते रहते हैं और देते रहेंगे। आप सब के सहयोग से ही संगठन निरंतर जनहित के कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों और पूर्व सदस्यों को संगठन के पहचान पत्र दिए गए। सभी सदस्यों ने यह आश्वासन दिया कि वह निरंतर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और अपना योगदान देंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप विनायक ने किया।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मानवाधिकार से संबंधित नए सदस्यों को संगठन के बारे में जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर श्रीमती वीणा जैन, इंजीनियर सुनील कुमार जैन, इंजीनियर एस पी सिंह, घनश्याम वर्मा, राजकुमार तिवारी, अमर जैन, सिद्धार्थ जैन, उमेश सिंह बिष्ट विनोद, रेखा निगम, पिंकी रानी, लच्छू गुप्ता, शब्दावली भारद्वाज, अमर जैन, शिवानी काला, अजय काला आदि लोग उपस्थित रहे।
82 total views, 1 views today