मणिपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई : उग्रवादियों के 12 बंकर किए तबाह, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 जून 2023, मंगलवार, मणिपुर। पिछले 50 दिन से जारी हिंसा के बीच अब सुरक्षा बलों ने भी सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटों के दौरान मणिपुर में हिंसा से प्रभावित विभिन्न जिलों में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर उग्रवादियों के 12 बंकरों को नष्ट कर दिया।
इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी। पुलिस अधिकारियों ने अधिकारियों ने बताया कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों की ओर से तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न इलाकों में कर्फ्यू उल्लंघन, परित्यक्त घरों में चोरी, आगजनी के मामलों से जुड़े करीब 135 लोगों को हिरासत में भी लिया है।
मणिपुर पुलिस ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन कुछ स्थानों पर नियंत्रण में है। कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं लेकिन राज्य के अधिकांश जिलों में स्थिति सामान्य है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 1100 हथियार, 13702 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम पुलिस ने बरामद कर लिए है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च, क्षेत्र प्रभुत्व, घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।
115 total views, 1 views today