उत्तराखण्डताज़ा खबरें
दुःखद हादसा : केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022, देहरादून। आज उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ धाम में दोपहर करीब 12:00 बजे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हुआ। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। हादसा केदारनाथ से वापस लौटते समय गरुड़चट्टी के पास हुआ। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में छ: लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है। कोहरे में उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है
हेलीसेवा की स्थिति
➤ 01,41,600 यात्री वायुमार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे।
➤ 09 कंपनियों के नौ हेलीकॉप्टर भर रहे हैं उड़ान
➤ इस साल अब तक 26,536 शटल उड़ानें हो चुकीं है
➤ 200 शटल उड़ानें रोज भर रही हेली कंपनियां
131 total views, 1 views today