जनपद देहरादून के सारनी गाँव में बड़ा हादसा : खाई में गिरी कार, एक की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 अप्रैल 2021, सोमवार, विकासनगर। रविवार शाम को देहरादून जनपद के सीमांत त्यूणी तहसील अंतर्गत सारनी गाँव से हरटाड़-छजाड की ओर जा रही निजी कार दारागाड़-कथियान मार्ग पर भूनाड़ गाँव के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार युवक अविनाश (31 वर्ष) पुत्र दीवान सिंह निवासी सारनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता स्थानीय ग्रामीणों को सोमवार सुबह चला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव में विवाह समारोह के बाद युवक कार से अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश जिनाटा मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को किसी तरह खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा भर शव स्वजनों को सौंप दिया। घटना से सारनी गाँव में आयोजित विवाह समारोह मातम में बदल गया।
69 total views, 1 views today