गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 बच्चों समेत 3 की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 05 अक्टूबर 2022, बुधवार, गाजियाबाद। लोनी के बबलू गार्डन में आज सुबह गैस सिलेंडर फटने से मकान गिर गया। दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
लोनी के बबलू गार्डन में मुनीर का दो मंजिला मकान है। मुनीर अपनी पत्नी, चार बेटों, दो बहू और बच्चों के साथ यहां रहते थे। वह लोनी में ही आटो मकैनिक और कढ़ाई का काम करते हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे खाना बनाया जा रहा था। गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई। इसके बाद तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। इससे मकान गिर गया और इसमें कई लोग दब गए। 5 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। बच्चों समेत तीन की मौत हो चुकी है।
हादसे मुनीर और उनका एक बेटा घर से बाहर थे। घर में महिलाएं और बच्चे थे। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम, पुलिस और नगर पालिका परिषद की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाकर दबे लोगों को निकाले का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है।
102 total views, 1 views today