राष्ट्रीय महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा शर्मा का उत्तराखण्ड पहुँचने पर हुआ स्वागत
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 अगस्त 2021, बुधवार, देहरादून। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तराखण्ड पहुंची अध्यक्षा रेखा शर्मा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुँचने पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, पुष्पा पासवान, शायरा बानो द्वारा स्वागत किया गया।
अपने तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड पहुँची राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा उत्तराखण्ड महिला आयोग के सभी पदाधिकारियों के सांथ बैठक कर राज्य में महिला उत्पीड़न की स्थिति और उनके अधिकारों की चर्चा करेंगी।
रेखा शर्मा देहरादून नारी निकेतन का हाल जानने भी पहुंचेंगी उसके बाद महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगी।
राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हमारे बीच आना हमारे लिए गौरव का विषय है। ज्योति साह ने बताया कि रेखा शर्मा का उत्तराखण्ड से आत्मीय नाता है।
साल 1964 में जन्मी रेखा शर्मा ने उत्तराखंड से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली है ।उसके बाद उन्हें पहली बार 2018 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया और उनकी कर्मठता और महिलाओं के प्रति समर्पण को देखते हुए पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है ।
85 total views, 1 views today