मित्र के नेपाल के नये विदेश मंत्री बनने पर महाराज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दी बधाई
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 16 अप्रैल 2023, देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने नेपाली कांग्रेस के नेता और अपने मित्र नारायण प्रसाद सऊद के नेपाल के नये विदेश मंत्री बनने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने नेपाली कांग्रेस के नेता और अपने परम मित्र नारायण प्रसाद सऊद के नेपाल के नये विदेश मंत्री बनने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट अध्यक्ष माधव कुमार के इस कदम को स्वागत योग्य बताते कहा कि नारायण प्रसाद सऊद के विदेश मंत्री बनने से भारत-नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगें।
308 total views, 1 views today