माधुरी दीक्षित ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर की शेयर
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 दिसम्बर 2021, रविवार, मुम्बई। फिल्म इंड्स्ट्री से बॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत रविवार को अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 12 दिसंबर, 1950 को हुआ था। इस मौके पर उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बडे़ सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर थलाइवा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
साउथ के सुपरस्टार धनुष ने अपने फादर इन लॉ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे थलाइवा.. अकेले सुपरस्टार रजनीकांत सर… मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।’
अनिरूद्ध रविचदंर ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को ट्विटर पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा.. हम आपको पहले, अभी और हमेशा के ऐसे ही प्यार करते हैं।’
वही धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में उनके साथ अभिनेता जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को ट्विटर पर साझा कर उन्होंने लिखा, ‘थलाइवा रजनीकांत सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप उन सबसे बड़े सितारे में से एक है, जिनसे मैं मिली हूं और फिर भी एक बेहद विन्रम व्यक्ति हैं। मैं आपके सुखद जीवन की प्रार्थना करती हूं।’
साथ ही पूर्व भारतीय किक्रेटर और अभिनेता हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर पोस्ट कर रजनीकांत को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं।
दादा साहेब फाल्के से किया जा चुका है सम्मानित
फिल्मों में अपने अमूल्य योगदान देने के लिए रजनीकांत को साल 2000 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था और साल 2014 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में रजनीकांत को सेंटेनरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनलिटी ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया गया था। साथ ही उन्हें पिछले महीने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
आपको बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 1983 में आई फि्लम अंधा कानून से शुरूआत की थी। ये फिल्म दर्शकों को कुछ खासी पसंद नही आई। लेकिन उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाएं हैं।
345 total views, 1 views today