माँ जगदम्बे जन कल्याण समिति ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म एवं तत्पश्चात निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च कर श्रृद्धांजलि अर्पित की
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। आज ३ दिसंबर, २०१९, मंगलवार की शाम ५:३० बजे माँ जगदम्बे जन कल्याण समिति, देहरादून ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म एवं तत्पश्चात निर्मम हत्या किये जाने के विरोध में माता मंदिर रोड पर स्थित शिव मंदिर परिसर से कैंडल मार्च कर प्रदर्शन किया तथा शासन प्रशासन से दोषियों को अति शीघ्र फ़ाँसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान माँ जगदम्बे जन कल्याण समिति के सचिव प्यारे लाल बिजल्वाण, कैलाश उनियाल, पंकज जदली, उपेन्द्र बडोनी, संजय बहुगुणा, अर्पित सुयाल, खिलानन्द उनियाल, जयदीप राणा, पवन बिजल्वण, मधु रतुडी, दिशा जदली, अंजू सेमवाल, अनिता गुसाईं, चम्पा बिजल्वण, शांति नेगी सहित समिति से जुड़े समस्त जनों एवं क्षेत्रवासियों ने डॉक्टर प्रियंका को भावभीन श्रृद्धांजलि अर्पित की।
62 total views, 1 views today