Luka Chuppi Box Office Collection: 11 दिनों में कार्तिक-कृति की फिल्म ने इतने करोड़ जोड़े
मुंबई। लिव इन रिलेशनशिप की कहानी पर बनी कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की फिल्म लुका छिपी ने अपनी रिलीज़ के 11 दिनों में 69 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 75 से 80 करोड़ तक का लाइफ़ टाइम कलेक्शन कर लेगी l
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छोटे शहर की ये रोमांटिक स्टोरी यानि लुका छुपी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के 11 वें दिन 2 करोड़ 5 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म की कुल कमाई अब 69 करोड़ 41 लाख रूपये हो गई है l लुका छुपी ने पहले दिन 8 करोड़ एक लाख रूपये का कलेक्शन किया था l फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 32 करोड़ 13 लाख रूपये का कलेक्शन किया । लुका छुपी के इस हफ़्ते 75 करोड़ रूपये तक पहुंचने की गुंजाइश है लेकिन फिल्म पहले से ही हिट की श्रेणी में आ गई है l इस फिल्म को अक्षय कुमार की केसरी के आने तक कमाई का चांस है l
लुका छुपी छोटे शहर के एक लड़के और लड़के की कहानी है, जो शादी करने की बजाय लिव इन में रहते हैं लेकिन दुनिया को अपने पति-पत्नी होने का अहसास दिलाते हैं l फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं l फिल्म में कृति का रोल मथुरा की लड़की का है जो पढ़ने के लिए दिल्ली जाती है और वापस आने के बाद उसके लिए एक नई कहानी शुरू होती है।
कार्तिक को ग्वालियर के लड़के के रूप में दिखाया गया है। पर यहां सामान्य प्यार नहीं बल्कि लिव इन रिलेशनशिप की वकालत है और दोनों के परिवारों को इसकी ख़बर ही नहीं होती l कार्तिक और कृति यंग जनरेशन के स्टार्स हैं और कहानी भी आजकल छोटे शहरों की ही पसंद की जा रही है इसलिए इस फिल्म की कमाई अच्छी रही l इस फिल्म को देश भर में शुरुआत में 2100 और विदेशों में 407 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गयाl
69 total views, 1 views today