लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा संभालेंगे IMA की कमान
आकाश ज्ञान वाटिका, 02 सितम्बर 2022, शुक्रवार, देहरादून। लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के नए कमांडेंट बने हैं। उन्होंने गुरुवार को 51वें कमांडेंट के तौर पर अकादमी की कमान संभाली है।
इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह इस पद पर तैनात थे जो कि 40 साल की सैन्य सेवा के बाद गत दिवस सेवानिवृत्त हो गए हैं। अकादमी के सैन्य अधिकारियों, प्रशिक्षकों, जवानों व कैडेटों ने नए समादेशक ले. जनरल मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने अकादमी स्थित युद्ध स्मारक पहुंचकर देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने हुए सैन्य अफसरों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एनडीए के बाद आइएमए से प्री-मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी कर वह दिसंबर 1985 में सैन्य अकादमी से पास आउट होकर जम्मू-कश्मीर रायफल्स में कमीशंड हुए थे।
इस दौरान वह सेना में अहम पदों पर तैनात रहे। आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर से लेकर राष्ट्रीय रायफल्स, त्रिपुरा, अरुणाचल आदि क्षेत्रों के आपरेशनल एरिया में उन्होंने सैन्य टुकड़ियों को कमान किया है। उत्तर पूर्वी राज्यों में माउंटेन डिविजन के जनरल आफिसर कमांडिंग पद पर भी वह तैनात रहे हैं। आइएमए की कामन संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा दिल्ली एरिया के जीओसी रहे हैं।
75 total views, 1 views today