‘लव आज कल’ फ़िल्म के कलेक्शंस में आई गिरावट, जानिए 5 दिनों का कलेक्शन
आकाश ज्ञान वाटिका। 19 फ़रवरी, 2020, बुधवार। मंगलवार को सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन और सारा अली ख़ान की फ़िल्म लव आज कल को पांच दिन पूरे हो गये। लव आज कल को शुरुआत में अच्छा रिस्पांस मिला, मगर ओपनिंग वीकेंड के बाद फ़िल्म लगातार नीचे जा रही है। मंगलवार को भी फ़िल्म के कलेक्शंस में गिरावट आयी।
ट्रेड जानकारों का अनुमान है कि मंगलवार को लव आज कल ने लगभग 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसे मिलाकर फ़िल्म के कलेक्शंस अब लगभग 34 करोड़ पर पहुंच गये हैं। हालांकि यह सिर्फ़ अनुमान है। मंगलवार की कमाई के अंतिम आंकड़े में बदलाव हो सकता है। यह घट भी सकता है और बढ़ भी सकता है। फ़िल्म ने बेहतरीन ओपनिंग ली थी, मगर वीकेंड के बाक़ी दिनों में फ़िल्म के कलेक्शंस काफ़ी गिर गये थे।
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ हुई लव आज कल ने पहले दिन जहां 12.40 करोड़ जमा किये थे, वहीं दूसरे दिन शनिवार को कलेक्शन 8.01 करोड़ रह गये, जबकि रविवार को बेहद मामूली वृद्धि हुई और 8.10 करोड़ जमा किये थे। ओपनिंग वीकेंड में लव आज कल को 28.51 करोड़ मिले। पहले सोमवार को फ़िल्म ने सिर्फ़ 2.75 करोड़ का कारोबार किया है, जो रविवार के कलेक्शंस के मुकाबले तकरीबन 50 फीसदी से भी कम थे। सोमवार की कमाई मिलाकर फ़िल्म का 4 दिनों का कलेक्शन 31.26 करोड़ हो गया।
लव आज कल के पास अपने कलेक्शंस बढ़ाने के लिए यही एक हफ़्ता है, क्योंकि आने वाले शुक्रवार (21 फरवरी) से मुकाबला कड़ा होने वाला है। आयुष्मान खुराना की फ़िल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान के साथ विक्की कौशल की भूत पार्ट 1 हांटेड शिप रिलीज़ हो रही हैं। पिछले कुछ अर्से से आयुष्मान ने बॉक्स ऑफ़िस पर जो साख जमाई है, उसके चलते शुभ मंगल ज़्यादा सावधान को बेहतरीन ओपनिंग मिलने के चांसेज हैं। विक्की कौशल की भूत भी कुछ दर्शक चुरा सकती है, जिसका सीधा असर लव आज कल पर पड़ेगा।
लव आज कल निर्देशक इम्तियाज़ अली की 2009 में इसी नाम से आयी फ़िल्म का ही रूपांतरण है। पहले वाली लव आज कल में सैफ़ अली ख़ान और दीपिका पादुकोण लीड रोल्स में थे। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी और इसका संगीत भी काफ़ी पसंद किया गया था।
62 total views, 1 views today