जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत की गई आज की गतिविधियाँ
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, २ मई २०२०, देहरादून (जि.सू.का.)। मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के क्रम में आज जनपद देहरादून से जनपद पौड़ी गढवाल के लिए विकासखण्डवार 29 बसों के माध्यम से 816 व्यक्त्यिों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षण देने के उपरान्त भेजे गये हैं। इसी प्रकार अगले दो दिवसों में राज्य के अन्य जनपदों के ऐसे व्यक्ति जो लाॅकडाउन होने के कारण जनपद देहरादून में रह गये थे को उनके सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा जायेगा।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों को अनुरोध किया गया है कि यदि उनके यहाँ उपचार हेतु किसी रोगी को रेफर किया जाता है तो ऐसे रोगियों को दून मेडिकल कालेज एवं एम्स हेतु सन्दर्भित न करते हुए हिमालय हास्पिटल जौलीग्रान्ट हेतु सन्दर्भित किया जाय। उन्होंने बताया कि निजी ओपीडी खोलने के लिए पहले से ही अनुमति है जिसे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खोला जा सकता है तथा फ्लू ओपीडी भारत सरकार की गाईड के अनुसार ही संचालित करने की अनुमति है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, गौरव कुमार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल. रोड चौक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, वेस्ट वाॅरियर्स संस्था, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, महादेव एसोसिएट्स, गोयल स्वीट् शाप, कालिका मन्दिर समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 7452 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, थाना पटेलनगर में 1200, चकशाहनगर में 1000, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 80, गौतमकुण्ड में 60, ट्रांस्पोर्टनगर में 250, पटेलनगर चौकी में 552, कावंली बस्ती में 100, नगर निगम में 200, बाईपास चौकी में 150, कचहरी रोड में 40, अजबपुर में 84, कौलागढ में 10,बल्लीवाला में 20, पत्थरीबाग में 5, ब्रह्मपुरी में 20, आईएसबीटी चौकी में 100, धारा चौकी में 720, इन्दिरानगर चौकी में 250, स्पोर्टस कालेज रायपुर में 100, थाना नेहरू कालोनी में 700, आराघर चौकी में 300, घंटाघर में 40, किशननगर में 10, मच्छीबाजार में 20, कारगी काली मन्दिर में 140, बंजारावाला में 120, नवादा में 30 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 104 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 87, भोजन के लिए 1, राशन हेतु 13, मेडिकल की 3 काॅल प्राप्त हुई।
जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 12 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 241 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 565 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 5003 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी. कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले लगभग 600 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1676 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम लक्खीबाग एवं आजाद कालोनी क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2385 निराश्रित पशुओं जिसमें 1747 श्वान, 585 गौवंश एवं 53 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में श्री उमेश कुमार पे्रमनगर द्वारा 65 भोजन के पैकट उपलब्ध करवाया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1905 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी थाना बसंत विहार में 200, थाना कैन्ट में 100, थाना प्रेमनगर में 300, थाना रायपुर में 300, थाना नेहरू कालोनी में 400, थाना पटेलनगर में 300, थाना राजपुर में 100, तहसील मसूरी में 100, तहसील सदर में 105 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जनपद के विकासनगर क्षेत्र में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 21 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 118.63 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के नगर निगम क्षेत्र देहरादून में अवस्थित भगत सिंह कालोनी में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 42, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग में 28, आजाद कालोनी में 13 तथा कारगीग्रान्ट में 22 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 678, लक्खीबाग क्षेत्र में 672, आजाद कालोनी में 953, कारगीग्रान्ट में 826, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 461 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त आजाद कालोनी में 4 एवं भगत सिंह कालोनी में 2 मोबाईल वैन के माध्यम से फल-सब्जिया उपलब्ध कराई गई। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी 340 ली०, लक्खीबाग 305 ली०, कारगीग्रान्ट 330 ली०, आजाद कालोनी 140 ली०, 20 बीघा कालोनी में 60 ली० एवं शिवा एन्कलेव कालोनी ऋषिकेश में 65 ली कुल 1240 ली० दूध विक्रय किया गया।
सम्बंधित खबर के लिए क्लिक करें : https://akashgyanvatika.com/test/social-activities-done-today-by-district-administrative-team/
84 total views, 1 views today