ज्वालापुर रेलवे फाटक पर हुए हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में उबाल, विधायक यतीश्वरानंद और आदेश चौहान घटना स्थल पर
आकाश ज्ञान वाटिका, ८ जनवरी २०२१, शुक्रवार। हरिद्वार में ज्वालापुर रेलवे फाटक पर हुए हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में उबाल है। उन्होंने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक यतीश्वरानंद और रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी मौके पर हैं। यहां रेलवे के अधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही है।
आपको बता दें कि गुरुवार को लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रैक पर ट्रायल के दौरान चार व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा जमालपुर रेलवे फाटक से 200 मीटर की दूरी पर हुआ।
दरअसल, यहां ट्रायल ट्रेन 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। इस दौरान ये चारों ट्रेन की चपेट में आ गए। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने फौरी तौर पर हादसे की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। अलबत्ता डीआरएम ने जांच बैठा दी है।
वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर शोक व्यक्त कर उनके स्वजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने जिलाधिकारी को घटना की जांच और घायलों के उपवार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
129 total views, 1 views today