सिद्धार्थ शुक्ला के नाम लिखी माँ की इमोशनल चिट्ठी वायरल
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 अगस्त 2021, शनिवार, नई दिल्ली। बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हर किसी के लिए उन्हें भुला पाना काफी मुश्किल है।
सिद्धार्थ का जाना उनकी मां के लिए कितना दु:खद होगा इस बात का अंदाज हर कोई लगा सकता है। वह अपनी मां के बेहद करीब थे। अपनी मां से सिद्धार्थ हर छोटी बड़ी बातें शेयर करते थे।
सिद्धार्थ को अक्सर अपनी मां के बारे में बात करते देखा गया है। वहीं जब वह ‘बिग बॉस’ के घर में थे तब सिद्धार्थ की मां ने उनके लिए एक चिट्ठी लिखी थी जो भावुक कर देने वाली है। उनकी मां की वो चिट्ठी एक्टर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां देखें चिट्ठी में उनकी मां ने बेटे के नाम क्या क्या लिखा था :
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मां रीता शुक्ला की लिखी हुई चिट्ठी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस चिट्ठी में लिखा था, ‘डियर बिग बॉस, मैं सिद्धार्थ शुक्ला की मॉम ये लेटर थैंक्यू कहने के लिए लिख रही हूं। मुझे आपने मेरे ही बेटे के ऐसे कई पहलुओं से वाकिफ करवाया है जिन्हें मैं भी नहीं जानती थी। शेफ शिड से मिलवाने के लिए थैंक्स.. गोल रोटियां बनाना, चाय बनाना, अंडा बनाना, सब्जियां कट करना, बर्तन धोना.. कभी-कभी यकीन नहीं होता है कि ये सब मेरा बेटा कर पा रहा है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘घर में सबसे छोटे होने के कारण सिड हमेशा प्रोटेक्टेड रहा है। जब कभी भी सिड बीमार होता है वह मुझे एक पल के लिए भी छोड़ता नहीं था पर अब वो इतना ज्यादा बीमार पड़ा तो मैं उसके साथ नहीं थी.. मुश्किल था लेकिन हम दोनों के लिए कुछ सीखने वाला था।’ रीता ने आगे ऐसी बहुत सारी प्यारी बातें बेटे सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर लिखी थीं जो आपको भावुक कर देगा।
147 total views, 1 views today