आइये, मनाये दिवाली, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण हेतु भूमि-पूजन के इस ऐतिहासिक पल को बनाये यादगार : घनश्याम चन्द्र जोशी
[box type=”shadow” ]आइये, मनाये दिवाली……..अपने घर में विराजेंगे रामलल्ला
- सोमवार से ही देश तथा प्रदेश में बना हुआ है दीपावली जैसा माहौल।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्याह्न श्रीराम मंदिर की आधार-शिला रखेंगे।
- आकाश ज्ञान वाटिका, न्यूज़ पोर्टल कार्यालय में खुशी का माहौल पूर्ण चरम पर।
- 151 दीपकों के माध्यम से श्रीराम के दिव्य एवं भव्य मंदिर हेतु भूमि-पूजन की खुशी में कार्यालय एवं घर को किया जायेगा प्रकाशमय।[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 4 अगस्त 2020, देहरादून। रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि-पूजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 5 अगस्त 2020 को करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ ही विदेशों में भी अत्यधिक उल्लास का माहौल है। सोमवार से ही देश तथा प्रदेश में आज तथा कल दीपावली जैसा माहौल बना हुआ है। श्रीराम नगरी अयोध्या में उल्लास एवं खुशी का माहौल पूर्ण चरम पर है। श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु भूमि-पूजन 5 अगस्त, बुधवार को है, परन्तु इसकी तैयारी मंगलवार से ही शुरू हो गई है। असीम खुशी व आनन्द का यह माहौल श्रीराम नगरी अयोध्या के साथ-साथ देशभर में अपने चरम पर है।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रामनगरी पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार को मध्याह्न श्रीराम मंदिर की आधार-शिला रखेंगे तथा इस समय तक निरन्तर भूमि-पूजन का अनुष्ठान का कार्य चलता रहेगा।
[box type=”shadow” ]
आकाश ज्ञान वाटिका, न्यूज़ पोर्टल के संपादक, घनश्याम चन्द्र जोशी (पूर्व नौ-सैनिक) के आवास एवं कार्यालय में श्रीराम जन्मभूमि के पूजन को लेकर सोमवार से ही ख़ुशी का माहौल है। घर का हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर से इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने की तैयारी में लगा है। घर की छत पर रंग-रोगन का कार्य कर सभी गमलों को गेरूवे रंग का बॉर्डर देकर खूबसूरत बनाया गया है। घर के अंदर मंदिर की सजावट कर, राम दरबार को सजाया जा चुका है।
बुधवार प्रातः 8:00 बजे से ही पूजा अर्चना का कार्य शुरू हो जायेगा तथा फिर हवन आदि के उपरान्त श्रीराम ध्वज को फहराया जायेगा।
शाम 7:30 बजे से 151 दीपकों के माध्यम से श्रीराम के दिव्य एवं भव्य मंदिर हेतु भूमि-पूजन की खुशी में पूरे घर को प्रकाशमय कर, दीप जलाकर उल्लास व्यक्त कर, इस स्वर्णिम पल को यादगार बनाया जायेगा। घर की छत पर 51 दीयों से स्वस्तिक चिह्न को प्रकाशमय किया जायेगा।
मंगलवार 5 बजे शाम से दीयों को रंगने एवं सजाने का कार्य किया जा रहा है।[/box]
229 total views, 1 views today