नींबू बढ़ाता है खूबसूरती, लेकिन इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो चेहरे को खराब भी कर सकता है नींबू का रस
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 जुलाई 2023, सोमवार, देहरादून। स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. देसी नुस्खा और नेचुरल चीजों पर लोगों का भरोसा ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ प्राकृतिक चीजें भी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसमें एक नाम नींबू भी है. बेशक नींबू सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है लेकिन अगर आप अपनी स्किन या चेहरे पर इसका रस डायरेक्ट लगाते हैं तो इसके कई साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं स्किन पर नींबू के रस से क्या-क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं…
नींबू स्किन के लिए क्यों नुकसानदायक
नींबू में ब्लीचिंग इफेक्ट्स पाए जाते हैं, जिससे यह स्किन के लिए असरदार बताया जाता है. स्किन से जुड़ी परेशानियों को यह दूर करने में मदद करता है. नींबू के रस में विटामिन सी होता है, जो दाग-धब्बों का सफाया कर देता है. हालांकि, फिर भी इसके रस को स्किन पर सीधे लगाने से मना किया जाता है. क्योंकि यह कई तरह की परेशानियां खड़ी कर सकता है।
स्किन पर नींबू का रस सीधे क्यों नहीं लगाना चाहिए
नींबू का रस स्किन के लिए तभी तक फायदेमंद हैं, जब तक उसमें अन्य चीजें मिली हों. इससे उसका संतुलन बना रहता है लेकिन अगर बिना कुछ मिलाए सिर्फ नींबू का रस ही स्किन पर लगा लिया जाए तो लालिमा आ सकती है और खुजली की समस्या परेशान कर सकती है।
नींबू का रस स्किन पर सीधे लगाएं तो क्या नुकसान होगा
अगर आप नींबू का रस सीधे ही अपनी स्किन पर लगा रहे हैं तो इसके कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इससे स्किन पर सनबर्न का खतरा बढ़ जाता है. कुछ लोगों की स्किन ऐसी होती है कि डायरेक्ट प्यूर फॉर्म में नींबू का रस लगाने पर उनमें केमिकल ल्यूकोडर्मा और फाइटोफोटोडर्मेटाइटिस जैसी स्किन समस्याएं बढऩे का खतरा हो सकती हैं. इससे खुजली और जलन भी बढ़ सकती है।
8,101 total views, 1 views today