भू-स्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध, अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 10 अगस्त 2023, श्रीनगर। रामबन जिले में भूस्खलन के कारण बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे जम्मू से श्रीनगर तक अमरनाथ यात्रा अस्थारयी तौर पर रोक दी गई। अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिले में राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों और श्रीनगर से जम्मू लौटने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही निलंबित कर दी गई है।
अधिकारियों ने कहा, रामबन जिले के टी-2 मरोग में भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। सडक़ से मलबा हटाने तक अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा था, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यातायात नियंत्रण इकाई से पुष्टि के बिना एनएच-44 पर यात्रा न करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मलबा हटाने का काम जारी है।
109 total views, 1 views today