लक्ष्मी नारायण मंदिर करनपुर में बजरंग सेवा समिति द्वारा 29 दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। करनपुर बाजार के लक्ष्मी नारायण मंदिर में बजरंग सेवा समिति द्वारा आयोजित 29 दुर्गा पूजा महोत्सव प्रातः 8:30 आज 6 अक्टूबर को प्रातः 8:30 अष्टमी पूजन किया गया जिसमें 10:45 पर पुष्पांजलि कार्यक्रम पूजा की गई और इसके बाद इसके बाद हवन किया गया जिसमें बजरंग सेवा समिति के सभी पदाधिकारी वाह सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे इसी के साथ आज शाम को 7:00 बजे आरती व प्रसाद के साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया। समिति के पूर्व अध्यक्ष सोमपाल सिंह ने बताया कि आज 12 बजे देर रात्रि को कालरात्रि पूजा की जाएगी जिसमें पेठे फल का एवं मावे से बना भैसासुर के रूप में बलि दी जाएगी पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ यह कालरात्रि की पूजा की जाती है जिसमें पुजारी पंडित शास्त्री गिरीश चंद्र सेमवाल व गणेश सेमवाल पंडित द्वारा पूजा कराई जाएगी कल प्रातः पुष्पांजलि के साथ महानवमी पूजा के बाद हवन किया जाएगा इसके बाद विशाल विशाल भंडारे का आयोजन भंडारे का आयोजन लक्ष्मण मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित होगा जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु वह प्रसाद का लाभ उठाएंगे।
57 total views, 1 views today