लेक कार्निवल भीमताल – २०१९ के रंगारंग, मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन १ दिसंबर से ३ दिसंबर २०१९ तक किया जायेगा
आकाश ज्ञान वाटिका, नैनीताल 26 नवम्बर 2019(मंगलवार)। जिला प्रशासन, नैनीताल (District Administration, Nainital) एवं लेक कार्निवल आयोजन समिति (पंजी.)(Lake Carnival Aayojan Samiti) द्वारा लेक कार्निवल भीमताल – २०१९(Lake Carnival Bhimtal-2019) के रंगारग, मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन १ दिसंबर से ३ दिसंबर २०१९ तक किया जा रहा है जिसके प्रायोजक(sponsor) उत्तराखंड टूरिज्म (Uttarakhand Tourism) है।
कार्निवल के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति, कला तथा विभिन्न गतिविधियों का रंगारंग आगाज किया जायेगा।
उत्तराखंड की संस्कृति व कला का प्रतीक व प्रत्येक शुभ कार्य के अवसर पर घर की देहली, आँगन व मन्दिर में बनाई जाने वाली कला ऐपण (Aipan) का कुमाऊँ क्षेत्र में कुछ खाश महत्त्व व चलन है। १ दिसंबर प्रातः १० बजे से मिनी स्टेडियम, भीमताल में “ऐपण प्रतियोगिता (Aipan Competition)” का आयोजन किया जायेगा।
१ दिसंबर २०१९ को ही प्रातः १० बजे से मिनी स्टेडियम, भीमताल में “फ्लावर शो (Flower Show)” आयोजन किया जायेगा।
१ दिसंबर २०१९ को ही प्रातः ११ बजे से मिनी स्टेडियम, भीमताल में “कार्निवल परेड(Carnival Parade)” का रंगारंग आयोजन किया जायेगा।
१ दिसंबर की शाम उत्तराखंड के स्वर-संगीत कलाकारों के नाम रहेगी। “सांस्कृतिक समागम” में उत्तराखंड के कलाकार अपने संगीत/गानों के लोगों का मन मोह लेंगे।
“माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता (Mountain Biking Competition)” का आयोजन २ दिसंबर २०१९ को प्रातः ८ बजे पंत पार्क में किया जायेगा।
२ दिसंबर प्रातः १० बजे से दंत(Dant), भीमताल में “कुमाऊंनी खाना प्रतियोगिता (Kumaoni Food Competition)” का आयोजन किया जायेगा।
२ दिसंबर प्रातः ११ बजे भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल में “ग्राफिटी प्रतियोगिता (Graffiti Competition)” का आयोजन किया जायेगा।
२ दिसंबर को ही प्रातः ११ बजे से बर्ड “फोटोग्राफी प्रतियोगिता (Photography Competition)” का आयोजन किया जायेगा।
२ दिसंबर की शाम को “उत्तराखंड फोक नाईट(Uttarakhand Folk Night)” का आयोजन किया जायेगा।
३ दिसंबर २०१९ को ही प्रातः ८ बजे से दंत (Dant), भीमताल में “कार्कोटक ट्रेक(Karkotak Trek)” का आयोजन किया जायेगा।
“कयाकिंग प्रतियोगिता (Kayaking Competition)” का आयोजन नौकुचियाताल लेक में ३ दिसंबर २०१९ को ही प्रातः ११ बजे से प्रारम्भ होगा।
३ दिसंबर २०१९ को दोपहर १ बजे से भीमताल लेक में “रोईंग प्रतियोगिता (Rowing Competition)” का आयोजन किया जायेगा।
३ दिसंबर की शाम बॉलीवुड नाईट (Bollywood Night) के नाम रहेगी।
उत्तराखंड टूरिज्म (Uttarakhand Tourism) द्वारा प्रायोजित (sponsor) तथा नैनीताल जिला प्रशासन(District Administration, Nainital) एवं लेक कार्निवल आयोजन समिति (पंजी.)(Lake Carnival Aayojan Samiti) द्वारा आयोजित यह लेक कार्निवल भीमताल – २०१९(Lake Carnival Bhimtal-2019) कार्यक्रम अपने आप में समाज को संगठित रखने एवं उनमें सकारात्मक सोच का संचार करने के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड की अनुपम संस्कृति, कला व सभ्यता के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार का एक माध्यम है। आकाश ज्ञान वाटिका टीम, लेक कार्निवल भीमताल – २०१९(Lake Carnival Bhimtal-2019) के सफल आयोजन के लिए शुभकामनायें प्रेषित करने के साथ की उत्तराखण्ड टूरिज्म(Uttarakhand Tourism), नैनीताल जिला प्रशासन (District Administration, Nainital) एवं लेक कार्निवल आयोजन समिति (Lake Carnival Aayojan Samiti) को, उनकी इस सकारात्मक सोच के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देती है एवं अभिन्दन कर आभार प्रकट करती है।
जय हिन्द। जय देवभूमि उत्तराखंड।
301 total views, 1 views today