कूर्मांचल परिषद देहरादून द्वारा 3 दिवसीय दीपावली मेला-2021 का भव्य शुभारम्भ कपड़े पर ऐंपण उकेरने के साथ हुआ
- 30 अक्टूबर को गेरू विस्वार से ऐंपण, 31 अक्टूबर को दीपावली मेला
[box type=”shadow” ]
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, 23 अक्टूबर 2021, शनिवार, देहरादून। कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं विकास परिषद देहरादून द्वारा 3 दिवसीय दीपावली मेले का आगाज कूर्मांचल भवन जीएमएस रोड देहरादून में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्व समाजसेवी गढ़ी सागर गुरुंग द्वारा किया गया।
कूर्मांचल परिषद के 3 दिवसीय मेले के प्रथम दिवस कूर्मांचल परिषद की सभी शाखाओं से महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़ भाग लिया तथा फेब्रिरिक कलाकृति (कपड़े पर ऐंपण)।
केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव बबिता शाह लोहनी ने बताया कि आज, 23 अक्टूबर 2021 को कपड़े में ऐंपण प्रतिभागियों ने बनाई गई। अब 30 अक्टूबर 2021 को को गेरू और विस्वार से ऐंपण चित्रकला बनाई जाएगी तथा 31 अक्टूबर 2021 को 11:00 बजे से दीपावली मेला शुरू होगा, जिसमें विभिन्न खाने के स्टाल, सांस्कृतिक झाँकी तथा दीपावली-21 “प्रधान-प्रधानी” का चयन होगा। इसके अलावा आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, सभी महिलायें और पुरुष, और कलाकार सभी कुमाऊँनी परिधान में होंगे। कूर्मांचल परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार ने सभी को निमंत्रण दिया है।
महासचिब चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि कूर्मांचल की समृद्व सांस्कृतिक परम्परा रही है तथा कूर्मांचल परिषद देहरादून उसको सहेजने और सजोने का काम कर रही है।
इस अवसर पर भारी संख्या में महिला प्रतिभागियों ने कपड़े पर ऐपर्ण कला उकेरी। केंद्रीय सांस्कृतिक सचिब बबीता शाह लोहनी ने बताया कि कूर्मांचल परिषद द्वारा आयोजित ऐपर्ण कला रोजगार परक है, इसमें महिलाओं को प्रोत्साहित कर रोजगार की ओर जोड़ा जा सकता है। विगत वर्ष इस संबंध में केंद्रीय महासचिब चंद्रशेखर जोशी ने मा० प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, जिसका सज्ञान लेते हुए पीएमओ से उत्तराखंड शासन को पत्र भी आया था, पर वह समय की गर्त में दबा रह गया और संस्कृति विभाग में वह पत्र धूल खा रहा है; जबकि संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड को कूर्मांचल परिषद के सहयोग से इस ऐंपण कला को प्रोत्साहित कर रोजगार परक बनाना चाहिए था।
इस अवसर पर अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिब चंद्रशेखर जोशी, केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव बबिता शाह लोहनी, केन्द्रीय पदाधिकारी गगन गुंजन वर्मा, ललित जोशी, प्रेमा तिवारी, ई० संतोष जोशी, गोपाल दत्त दुमका, दामोदर कांडपाल अध्यक्ष गढ़ी, गंगा दत्त बिनवाल, गोविंद बल्लभ पांडेय-पूर्व अध्यक्ष कांवली, मंजू देउपा अध्यक्ष काण्डली, कविता बाफिला सचिव काण्डली, शोभा जोशी, कमला उप्रेती, गायत्री ध्यानी, लीला देवी, हंसा धामी, कल्पना वर्मा, गोविंद सिंह देउपा, उमा कोठारी, गणेश दत्त कांडपाल, हरीश भंडारी, राजेश कुमार पंत, कंचन बिष्ट समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे,
दीपावली मेला आयोजन स्थल : स्थान कूर्मांचल भवन, जीएमएस रोड, खाड़ी एवम ग्रामोघोग बोर्ड के निकट, देहरादून मो० 9412932030
[box type=”shadow” ]
31 अक्टूबर 2021 – दीपावली मेला
मुख्य आकर्षण:
- विभिन्न खाने के स्टाल
- सांस्कृतिक झाँकिया
- दीया सजावट प्रतियोगिता
- पहाड़ी व्यजन प्रतियोगिता
- दीपावली-21 “पधान-पधानी” प्रतियोगिता
- लक्की ड्रा
- पुरस्कार वितरण
- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
(सभी महिलायें, पुरूष और कलाकार पारंपरिक कुमाऊँनी परिधानों में होंगे।)[/box]
[box type=”shadow” ][/box]
1,748 total views, 1 views today