कूर्मांचल परिषद देहरादून की कांवली शाखा ने किया चित्रकला एवम ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 19 जनवरी, 2020 (रविवार)। कूर्मांचल परिषद देहरादून की कांवली शाखा द्वारा आज रविवार, 19 जनवरी 2020 को चित्रकला एवम ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून स्थित कूर्मांचल भवन में किया गया। प्रतियोगिता में कई बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक मुद्दों के साथ ही देवभूमि की अनुपम संस्कृति को दर्शया।
इस अवसर पर कुर्मांचल परिषद् के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहें।
[box type=”shadow” ]कुर्मांचल परिषद, उत्तराखंड की संस्कृति, कला एवं विरासतों के संबर्द्धन, संरक्षण एवं उनके प्रति सामाजिक जागरूकता लाने के लिए लम्बे समय से प्रयासरत है। विभिन्न रीति-रिवाजों एवं तीज-त्यौहारों को कुर्मांचल परिषद अपने अनुपम पारम्परिक अंदाज में मानती आई है, जो भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
केंद्रीय संरक्षक आर एस परिहार, केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, केंद्रीय महासचिव चंद्रशेखर जोशी एवं अन्य केंद्रीय एवं विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अथक प्रयास व अपनी अनुपम संस्कृति, कला, सभयता एवं विरासतों के प्रति निष्ठा के कारण, आज कुर्मांचल परिषद् का नाम उत्तराखण्ड के साथ साथ देश के अन्य जगहों में भी जाना जाता है। [/box]
79 total views, 1 views today