कूर्मांचल परिषद क़े प्रस्तावित भव्य दीपावली मेला समारोह की तैयारियों का जायजा लेने संरक्षक/विधायक गणेश जोशी
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। रविवार, 6 अक्टूबर, केंद्रीय कुर्मांचल परिषद देहरादुन की आवश्यक बैठक केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार की अध्यक्षता में कूर्मांचल भवन देहरादून में सम्पन्न हुई जिसका संचालन केंद्रीय महासचिव चंद्रशेखर जोशी द्वारा किया गया। अध्यक्ष कमल रजवार द्वारा दीपावली मेला समारोह की तैयारियों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर कुर्माचल परिषद के संरक्षक एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सभी सदस्यों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी तथा 20 अक्टूबर को प्रस्तावित कुर्मांचल दीपावली मेला समारोह में सभी वर्गों समुदाय से आने की अपील की। विदित हो कि संरक्षक द्वारा कुर्मांचल भवन में भव्य मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसका लोकार्पण भी प्रस्तावित है।
बैठक में अंत में कुर्मांचल परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी जीवन सिंह बिष्ट की माता जी के देहांत होने पर मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गई और परिषद की पदाधिकारी श्रीमती उमा जोशी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई तथा ई0 प्रकाश लोशाली के पिताजी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की गई। केंद्रीय महासचिव चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि 5 अक्टूबर को कुर्मांचल परिषद के संरक्षक भगत सिंह कोसयारी का अभिनन्दन श्री आरएस परिहार के नेतृत्व में किया गया। अब 20 अक्टूबर को दीपावली मेला समारोह की तैयारिया अंतिम चरण में है, इसके लिये जिम्मेदारियां बांट दी गई है। संतोष जोशी & श्रीमती दीपा शर्मा को सयोजक बनाते हुए इन्हें टेंट, माइक, पोडियम, साज सज्ज़ा, जनरेटर, चेयर, गेस्ट चेयर, पेयजल की जिम्मेदारी सौपी गई है, वही संतोष जोशी, सोबन सिंह ठठोला, श्रीमती प्रेमलता बिष्ट को स्टाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पदाधिकारी स्टालों में खानपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमो की जिम्मेदारी डॉ0 हरीश चंद्र शाह, बबिता शाह लोहनी, श्री जरिष सनवाल जी को दी गई है। तम्बोला श्रीमति दीपा शर्मा जी खिलाएगी। केंद्रीय महासचिव ने बताया कि मंच साज सज्ज़ा की जिम्मेदारी ललित जोशी, जीवन सिंह बिष्ट, विजय बिष्ट, ललित मोहन जोशी को सौंपी गई है।
अनुमानित अतिथियों में माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मेयर, विधायक गण, निदेशक ओएनजीसी, सांसदगण आदि होंगे।
इस अवसर पर कमल रजवार, चंद्रशेखर जोशी, ललित मोहन पांडेय, ई0 संतोष जोशी, ई0 प्रकाश लोशाली, सोबन सिंह ठठोला, ललित चंद जोशी, भुवन चंद्र उपाध्याय, आरएस बिरोरिया, श्रीमती दीपा शर्मा, गगन, हरीश सनवाल, किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।
विदित रहे कि कुर्माचल परिषद के तत्वाधान में वर्ष भर अनेकों सांस्कृतिक/सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। उत्तराखंड की अनुपम संस्कृति, विरासतों एवं कलाओं के संरक्षण करने में कुर्माचल परिषद की भूमिका अग्रणी है।
77 total views, 1 views today