महाकुंभ-2021 के दौरान ट्रैफिक प्लान के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम की भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी कुंभ पुलिस
- एनएसजी टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने आईजी कुंभ संजय गुंज्याल से की मुलाकात
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, १० जनवरी २०२१, हरिद्वार। पुलिस महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक प्लान के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम की भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। इस साल होने वाले महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में किसी भी आतंकी घटना को नाकाम करने के लिए एंटी टेररिस्ट (एटीएस) स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडों की भी तैनाती होगी।
एनएसजी के टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने शनिवार को आईजी कुंभ संजय गुंज्याल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। पुलिस महानिरीक्षक और टीम कमांडर के बीच कुंभ मेला में की सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत भी हुई। इस दौरान कुंभ मेले को आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने, एंटी टेररिस्ट कार्रवाई करने और अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श किया गया।
बातचीत के दौरान एनएसजी के टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की दो टीमें कुंभ मेले में सुरक्षा के लिए आयेंगी। पहली टीम फरवरी व दूसरी टीम मार्च के शुरूआत में पहुँच जाएगी। एक टीम में 75 कमांडों शामिल होंगे।
एनएसजी के गार्ड प्रमुख बिंदुओं पर तैनात रहेंगे। हालांकि उनके साथ ही एटीएस व उत्तराखंड पुलिस के जवान भी तैनात किए जायेंगे। इसके लिए रूपरेखा बाद में तैयार की जाएगी।
351 total views, 1 views today