कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊँ मंडल के लैंड फ्रॉड मामलों की समीक्षा की
कुमाऊँ मंडल के 6 जिलों में 37 लैंड फ्रॉड के मामलों की समीक्षा की गई।
भूमि क्रय करने से पश्चात भूमि की बाउन्ड्री अवश्य करा लें : कुमाऊँ कमिश्नर
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जनवरी, 2023, गुरूवार, हल्द्वानी। सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊँ मंडल के लैंड फ्रॉड मामलों की समीक्षा की। बैठक में आयुक्त द्वारा 14 मामलों में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है। कुमाऊँ मंडल के 6 जिलों में 37 लैंड फ्रॉड के मामलों की समीक्षा की गई। जिनमें जमीनी फर्जीवाड़ा और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा एक जमीन को कई बार बेचने जैसे मामले थे। यही नहीं भू-माफियाओं ने कई सरकारी जमीनों को भी बेच दिया है। आयुक्त ने समीक्षा में नैनीताल जनपद के 6 मामले और उधम सिंह नगर के 5 मामले पिथौरागढ़ के एक मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने आम जनमानस से अपील की है भूमि क्रय करने से पहले भूमि की जाँच जरूरी है। उन्होंने कहा सर्व प्रथम भूमि खरीदने से पहले उस भूमि की लेटेस्ट खतौनी तहसील से प्राप्त कर सब रजिस्टार से उसकी जाँच करा लें ताकि यह जमीन 15 सालों से किन-किन हाथों में गयी है, जिस जमीन को क्रय किया जा रहा है क्या न्यायालय में कोई विवाद तो नहीं है। उन्होंने कहा यह भी जाँच करें कि कहीं जमीन बैक में बंधक तो नहीं है। कुमाऊँ कमिश्न रावत ने कहा कि जमीन खरीदने से पहले जाँच जरूरी है जिससे हम भविष्य की परेशानियों एवं धोखाधडी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा भूमि क्रय करने से पश्चात भूमि की बाउन्ड्री अवश्य करा लें।
शिकायतकर्ता सुमन कुमार पुत्र स्व सुरेन्द्र ग्राम पैगा तहसील काशीपुर उधमसिहनगर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टर में पंजीकरण पर मृतक तरसेमलाल पुत्र रामसरण का नाम अंकित नहीं होने के आधार पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का वसीयत के प्रयोग के सम्बन्ध में, नीरज कुमार राजपूत निवासी हल्द्वानी ने भूमि खरीद फरोख्त में हेमन्त कुमार सैनी को 10 लाख रूपये का फायदा होने पर की गई शिकायत के सम्बन्ध में, लालसिंह मेहता पुत्र लछम सिंह मेहता लालडाठ बिठौरिया के साथ ठगी धोखाधड़ी व प्लाट उपलब्ध न कराये जाने के सम्बन्ध में शिकातय आई थी।
आईजी कुमाऊँ नीलेश आनन्द भरणे ने कहा कि भूमि संबंधी कोई शिकायत या सुझाव पुलिस से संबंधित हो तो मोबाइल नंबर 807 77 13006 पर संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में आईजी कुमाऊँ नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट,अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
99 total views, 1 views today