उत्तराखण्डनैनीताल
कुमाऊँ कमिश्नर ने महिला बंदियों के साथ मनाया रक्षाबन्धन का पर्व
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 अगस्त 2023, गुरूवार, हल्द्वानी। उप कारागार हीरानगर में महिला बंदियों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर कुमाऊँ कमिश्नर ने रक्षाबन्धन का पर्व मनाया। आयुक्त दीपक रावत ने भाई-बहन के अटूट बन्धन की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ सामाजिक संबंधों को मजबूती प्रदान करता है।
इससे पूर्व रामपुर हल्द्वानी से ब्रह्मकुमारी नीलम ने भी हल्द्वानी बंगले में आयुक्त को राखी बाँधी। इस मौके पर जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार, तहसीलदार सचिन व जेल स्टाफ उपस्थित था।
70 total views, 1 views today