उत्तराखण्डताज़ा खबरें
उत्तराखंड में 1 जून तक के लिए बढ़ा कोविड कर्फ्यू, 28 मई को खुलेंगी परचून की दुकानें
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मई 2021, सोमवार, देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को तीसरे चरण में एक जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए जैसी परिस्थितियां हैं, उसे देखते हुए सरकार ने फिलहाल कर्फ़्यू को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अब कर्फ़्यू के दौरान फल सब्जी, दूध की दुकानें सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक खुलेंगी। अभी तक यह अवधि सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक थी। इसके अलावा परचून की दुकानें 28 मई को सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक खुलेंगी।
713 total views, 1 views today