न्यूजीलैंड में आतंकी हमला, पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर किया ढेर
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 सितम्बर 2021, शुक्रवार, वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की सुपरमार्केट से चाकूबाजी की घटना सामने आई है।
प्रधानमंत्री जेसिंड़ा अर्डर्न ने इसकी जानकारी देते हमले को आतंकी करार दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आइएसआइएस से प्रेरित एक आतंकवादी ने शुक्रवार को आकलैंड में स्थित एक सुपरमार्केट में 6 लोगों को चाकू मार दिया। हालांकि, हमलावर को पुलिस ने गोली मारकर ढेर कर दिया।
पीएम ने कहा कि आज जो हुआ वह निंदनीय है और नफरत से भर हुआ था, जो बिल्कुल गलत था।
हमलावर श्रीलंका का नागरिक बताया जा रहा है। जो वर्ष 2011 में न्यूजैंलड आया था।
हमलावर ने छ: लोगोंं पर किया हमला
बता दें कि न्यूजीलैंड में चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने छह लोगों को चाकू मारकर घायल किया। इसके अलावा वहां पर डरे हुए लोगों को सुपरमार्केट से बाहर निकलते हुए देखा गया।
पुलिस की मानें तो यह हमला उस वक्त हुआ जब हमलावर शहर के न्यू लिन उपनगर में काउंटडाउन सुपरमार्केट में दाखिल हुआ था। इसी समय पुलिस ने इस आतंकवादी को लोकेट कर लिया और तुरंत गोली मार दी। इस दौरान वह घटनास्थल पर ही मारा गया।
हमले की वजह नहीं हुई साफ
अभी तक हमले की पीछे की वजह साफ नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, छह लोगों को चाकू लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के चलते आंकलैंड में अभी लाकडाउन लागू है।
मार्च 2019 न्यूजीलैंड में हुआ था इस तरह का हमला
गौरतलब है कि मार्च 2019 न्यूजीलैंड के डुनेडिन में इसी तरह एक सुपरमार्केट में हमला हुआ था।
इस दौरान एक हमलावर ने चाकू मारकर सुपरमार्केट के भीतर चार लोगों को घायल कर दिया था। यह हमला सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था।
94 total views, 1 views today