केएल राहुल ने अपनी यादगार चीजों को नीलाम करने का किया फैसला
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपने ब्रांड गली के साथ मिलकर अपने कई सामान नीलाम करने का फैसला किया है। केएल राहुल ने जो सामान नीलाम करने के लिए कहा है उनमें उनकी कई यादगार चीजें शामिल हैं। इसके अलावा इस नीलामी से मिलने वाला पैसा केएल राहुल अवेयर फाउंडेशन को दान करने वाले हैं। इस सामान में वह बल्ला भी शमिल है जो उन्होंने 2019 विश्व कप में उपयोग में लिया था।
हाल ही में अपना 28वां जन्म दिन मनाने वाले केएल राहुल ने इस पर कहा है, “मैंने अपने क्रिकेट पैड्स, ग्लव्स, हेल्मेट और मेरी जर्सी भारत आर्मी की साझेदारी के साथ देने का फैसला किया है। वह लोग इन सभी को नीलाम करेंगे और इसका फंड अवेयर फाउंडेशन में जाएगा।” उन्होंने कहा कि यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करता है। यह मेरे लिए बेहद खास है और मैं इससे बेहतर दिन (अपने बर्थडे पर) नहीं चुन सकता था।
इतना ही नहीं, केएल राहुल ने अपनी टेस्ट जर्सी, वनडे जर्सी और टी20 जर्सी के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2019 के बैट और कुछ अन्य चीजों को भी नीलाम करने के लिए दिया है। केएल राहुल ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जो फंड जुटाने के लिए अपनी क्रिकेट के सामानों को नीलाम कर रहे हैं। केएल राहुल ने आगे कहा है, “जाइए नीलामाी देखिए और मेरे ऊपर प्यार दिखाइए। संकट के समय में बच्चों की मदद करने के लिए हम सभी को एकसाथ आना होगा।”
बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में जहां डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारत में भी साढ़े 500 से ज्यादा लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनियाभर में जहां 24 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, भारत में ये आंकड़ा 17 हजार के पार कर गया है। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट ही नहीं, बल्कि हर तरह के खेलों पर विराम लग गया है।
92 total views, 1 views today