उत्तराखण्डपिथौरागढ़
जनपद पिथौरागढ़ के लगभग 80 किसानों/काश्तकारों के किसान मेला वाहनों को जिलाधिकारी रीना जोशी ने हरा ध्वज दिखाकर पंतनगर हेतु किया रवाना
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 फ़रवरी 2023, शनिवार, पिथौरागढ़। आत्मा परियोजनान्तर्गत 04 दिवसीय किसान भ्रमण जो 25 से 28 फरवरी 2023 तक जनपद उधमसिंह नगर के पंतनगर किसान मेला के आयोजन हेतु जनपद के 08 ब्लाकों के लगभग 80 किसानों, काश्तकारों के किसान मेला वाहनों को आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा हरा ध्वज दिखाकर पंतनगर हेतु रवाना किया गया।
मुख्य कृषि अधिकारी पिथौरागढ़ रितू टम्टा ने बाताया कि जनपद के 08 ब्लाकों के प्रत्येक ब्लाॅक से कम से कम 10 किसानों को पंतनगर किसान मेला में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु भेजा जा रहा है जहाॅ उनके द्वारा उन्नत तकनीकी से कृषि करने आदि संबंधी जानकारी/प्रशिक्षण प्राप्त किया जायेगा।
69 total views, 1 views today