ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री एवं बीजेपी सांसद किरण खेर
आकाश ज्ञान वाटिका, 1 अप्रैल 2021, गुरूवार, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर एक प्रकार के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज मुंबई में चल रहा है। अनुपम खेर ने गुरुवार को इसकी पुष्टि सोशल मीडिया के ज़रिए की और बताया कि किरण की सेहत अब कैसी है। किरण खेर ने 2009 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। 2014 में बीजेपी के टिकट पर चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव जीतकर वो संसद पहुंची। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वो अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं।
अनुपम ने ट्विटर पर एक नोट साझा किया, जिसमें कहा गया, अफ़वाहों से किसी का भला नहीं होता, इसलिए सिकंदर और मैं आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण को मल्टीपल माएलोमा हुआ है, जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। अभी उनका इलाज चल रहा है और हमें यक़ीन है कि वो पहले ज़्यादा मजबूत होकर बाहर आएंगी। हम ख़ुशकिस्मत हैं कि उनका इलाज कुछ बेहतरीन डॉक्टर्स कर रहे हैं। वो हमेशा से जुझारू रही हैं और मुश्किलों से सीधे टकराती हैं। उन्हें कई लोग दिल से प्यार करते हैं। इसलिए प्यार भेजते रहिए। उन्हें दिल और दुआओं में रखिए। वो रिकवरी के रास्ते पर हैं। उन्हें प्यार और सहारा देने के लिए सभी का शुक्रिया।
विदित रहे कि बुधवार को चंडीगढ़ में बीजेपी नेता अरुण सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरण खेर की सेहत के बारे में सूचना दी थी। उन्होंने कहा था कि वो पिछले कुछ वक़्त से गंभीर रूप से बीमार चल रही हैं, इसलिए राजनीतिक गतिविधियों से दूर हैं। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि किरण को ब्लड कैंसर हो गया है, जिसके बाद गुरुवार को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी पुष्टि की।
141 total views, 1 views today