बिग बॉस में मची खलबली : घर से बेघर हुए अली गोनी, रुबीना से बहस के बाद कविता कौशिक ने छोड़ा शो
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 दिसंबर 2020, गुरूवार। बुधवार के एपिसोड में अली गोनी जैस्मिन भसीन को समझाते है कि उन्हें शो में रहना चाहिए और वह खुद को छोड़ कर चले जाते हैं। इसके बाद जैस्मिन भसीन रोने लगती हैं। वह अली गोनी को समझाने का प्रयास करती है कि वह इस जीत सकते हैं। इसके चलते उन्हें शो में रहना चाहिए और जैस्मिन को शो छोड़ देना चाहिए। अली गोनी जैस्मिनको समझाते है कि वह पहले दिन से मानते है कि यह शो जैस्मिन भसीन जीत सकती हैl इसलिए उन्हें शो में बने रहना चाहिए।
इसके बाद घर में टास्क खेला जाता है। इस टास्क में घरवालों को एक नाव में बैठना होता हैl इस टास्क में दो कुर्सी हमेशा कम होती है। हालांकि घरवाले इसमें भी कोई ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते। इसके चलते बिग बॉस टास्क को खत्म कर देते हैंl घरवालों को बिग बॉस एक एपिसोड दिखाते हैं। इस एपिसोड में घरवालों को बिग बॉस दिखाते है कि उन्होंने क्या किया हैl इसे देखने के बाद सभी घरवाले दुखी हो जाते हैं।
घर में कोई भी बिग बॉस में आने को लेकर उत्साहित नहीं होता है। इसके बाद रुबीना दिलैक और कविता कौशिक में झगड़ा होता है। झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि कविता कौशिक शो छोड़ कर चली जाती हैl गौरतलब है कि यह बिग बॉस का फिनाले वीक हैl इस बार का बिग बॉस टीआरपी में बहुत लो है। इसके चलते इसे जल्द खत्म किया जा रहा है। इस शो को रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के जीतने के चांसेस अधिक है।
फिनाले वीक को रोचक बनाने के लिए बिग बॉस पूरा प्रयास कर रहे है लेकिन घर के समीकरण ऐसे बने है कि कोई किसी से भी बात नहीं करना चाहता है। इसके चलते घर में बॉन्डिंग नहीं हो रही हैं। इस बार के बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बतौर तूफानी सीनियर्स भी नजर आए थे।
75 total views, 1 views today