विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर साहसिक खेल अधिकारी बलवन्त सिंह कपकोटी के द्वारा किया गया ‘करकोटक चोटी अभियान’ का शुभारम्भ
वर्ष 2022 में विश्व पर्यटन दिवस का थीम ‘पर्यटन पर पुर्नविचार’ है।
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 सितम्बर 2022, मंगलवार, हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के क्रम में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा अंतर्गत साहसिक खेल अधिकारी बलवन्त सिंह कपकोटी के द्वारा करकोटक चोटी अभियान का शुभारम्भ किया गया, जो कि 5 किमी0 की दूरी पर है। इस अभियान में भीमताल स्थित जी0 आई0 सी0 के छात्रों के साथ ही स्थानीय युवाओं व पैराग्लाइडिग के गाइडों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
इसका प्रमुख उद्देश्य स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर लेखक अनिल तिवाड़ी स्थानीय निवासी के द्वारा नैनीताल ट्रैकिंग गाइड पुस्तक का भी विमोचन भी किया गया।
इस साल यानि वर्ष 2022 में विश्व पर्यटन दिवस का थीम ‘पर्यटन पर पुर्नविचार‘ है। इसका मतलब है कि यह पुर्नविचार करने का समय है। महामारी के कारण इस क्षेत्र पर ध्यान दिया जाए। नये बदलावों के जरिये इसे आसान बनाया जाए व और आगे बढ़ाया जाए।
इस दिन को मनाने का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके जरिये रोजगार पैदा हो सकेगा। जब लोग कहीं घूमने के लिए जाते है तो वहाँ रूकते है। इससे टूरिज्म और रोजगार को बढ़ावा मिलता है। पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर साल 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। लोगों को टूरिज्म प्लेस के प्रति आकर्षित किया जाता है।
102 total views, 1 views today