ब्रैकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड सरकार ने स्थगित की कांवड़ यात्रा
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 जुलाई 2021, मंगलवार, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेन्ट के पाये जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, आगामी काँवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिए कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जाय ताकि वैश्विक माहमारी को रोकने में सफल हो सकें।
बैठक में मुख्य सचिव डाॅ० एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सम्बंधित खबरें पढ़ने के लिए,
क्लिक करें : https://akashgyanvatika.com/test/discussion-will-be-held-with-neighbour-states-regarding-kanwad-yatra/
108 total views, 1 views today