कंगना रनोट ने टॉम क्रूज वाले मीम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘उन्होंने कभी भी ऐसा दावा नहीं बोला है’
आकाश ज्ञान वाटिका, १७ फरवरी २०२१, बुधवार। बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनोट को अपने एक ट्वीट की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था। उन्होंने अपनी फिल्मों के पोस्टर शेयर करते हुए खुद की तुलना मशहूर हॉलीवुड और ऑस्कर पुरस्कार हासिल करने वाली अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप से कर दी थी। इतना ही नहीं कंगना रनोट ने खुद को दुनिया की सबसे बेहतर अभिनेत्री भी बताया था।
वहीं इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना रनोट के मीम्स बनाकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और कंगना रनोट के मीम भी शेयर हुए थे। जिस पर लिखा था कि कंगना ने खुद को टॉम क्रूज से बेहतर स्टंट करने वाला भी बताती हैं। अब कंगना रनोट ने टॉम क्रूज वाले इस मीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने कहा है कि उन्होंने कभी भी ऐसा दावा नहीं बोला है।
कंगना रनोट ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने कभी दावा नहीं किया, निक पॉवेल दुनिया के सबसे बड़े स्टंट निर्देशकों में से एक। एक हग और कुछ बर्नोल भेज दिया।’ सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
84 total views, 1 views today