‘लव जेहाद’ कानून का विरोध कर रहे लोगों पर भड़की फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 दिसम्बर 2020, बृहस्पतिवार। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने लव जिहाद पर बने कानून का समर्थन किया है। कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर नाम और धर्म छिपाकर हिंदू लड़की को फंसाकर शादी करने की एक खबर को शेयर करते हुए यह सवाल पूछा है।
कंगना लव जिहाद कानून का विरोध करने वालों से भी प्रश्न पूछ रही हैl कंगना रनोट ने ट्वीट कर पूछा है, ‘प्रतिदिन हम ऐसे कई मामलों के बारे में सुनते हैं। मुझे समझ में नहीं आता कुछ लोगों को इस लव जिहाद कानून से समस्या क्या है। अगर यह प्रेम विवाह है और दोनों अपनी वास्तविक पहचान बताकर शादी कर रहे हैं, तो यह दोनों के लिए अच्छा है लेकिन अगर एक महिला के साथ धोखा और चीटिंग होती है तो उसके न्याय की लड़ाई कौन लड़ेगा ?’
कंगना रनोट की हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ लड़ाई हुई थी। कंगना रनोट ने किसान आंदोलन में भाग ले रही एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की दादी बता दिया थाl जिसे लेकर काफी बवाल हुआ थाl उन्होंने बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था लेकिन तब तक मामला काफी बढ़ गया था। इसके पहले कंगना रनोट की शिवसेना नेता संजय राउत से भी तीखी बहस हुई थी। इसके चलते मुंबई स्थित उनके कार्यालय को भी क्षति पहुंचाई गई थी, जिसे बाद में कोर्ट में चुनौती दी गई थीl कोर्ट ने फैसला कंगना रनोट के पक्ष में दिया और महाराष्ट्र सरकार को फटकार भी लगाई थी।
कंगना अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राजनीतिक मुद्दों को लेकर काफी मुखर हैं। मंगलवार को कंगना ने भारत बंद या देशव्यापी हड़ताल को लेकर ट्वीट किया था। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिंदी में एक वीडियो और एक मैसेज शेयर किया। उन्होंने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की एक क्लिप शेयर की थी। कंगना जल्द धाकड़ और तेजस जैसी फिल्मों में नजर आनेवाली है।
59 total views, 1 views today