कंगना रनौत फिल्म सेट पर कुछ इस अदांज में आईं नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट भी लंबे ब्रेक के बाद काम पर लौट गई हैं। कंगना ने फिर से अपने शूटिंग प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया है और अब एक्ट्रेस ने अपनी शूटिंग के वक्त की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने लंबे समय बाद शूटिंग सेट की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने काम शुरू कर दिया है। बता दें कि अभी एक्ट्रेस तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की बायोपिक थलाइवी पर काम कर रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस जयललिता की भूमिका निभाने वाली हैं।
फिल्म के कई सीन शूट किए जा चुके हैं और अभी तक शूटिंग पूरी भी हो सकती थी। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग पर 7 महीने से काम नहीं चल रहा था, ऐसे में कुछ सीन अब शूट किए जाने हैं। कंगना की ओर से शेयर की तस्वीरों में एक्ट्रेस साड़ी में नज़र आ रही हैं और फिल्म के डायरेक्टर एएल विजय से बात कर रही हैं। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के साथ बातचीत के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं।
Good morning friends, these are some stills from yesterday’s early morning scene discussion with my absolutely talented and most affectionate director A.L Vijay ji, there are many amazing places in this world but the most soothing and comforting to me is a film set #Thalaivi pic.twitter.com/qGjw0nQjRQ
तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा है- ‘गुड मॉर्निंग फ्रैंड्स, यह मेरे टैलेंटेड और स्नेही डायरेक्टर एएल विजय जी के साथ कल सुबह के सीन को लेकर हो रही चर्चा के दौरान की तस्वीरे हैं, इस दुनिया में कई शानदार स्थान हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे सुखद और सुकून देने वाला है फिल्म सेट।’ फोटोज में दिख रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से सेट का माहौल काफी अलग है और सभी लोग मास्क लगाए हुए नज़र आ रहे हैं।
इससे पहले कंगना ने अपनी सेल्फी शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि वो जल्द ही काम शुरू करने वाली हैं और वो अपने घर मनाली से साउथ इंडिया के लिए रवाना हो गई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस हैदराबाद आ गईं। वहीं, शूटिंग से पहले एक्ट्रेस अपने बयानों, फिल्म स्टार्स पर सीधे आरोप लगाने, शिवसेना से सीधा मुकाबला करने, उनके घर पर हुई बीएमसी की कार्रवाई को लेकर खबरों में रही थीं।
74 total views, 1 views today